Table of Contents
India vs Australia
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 51 रन से मात दी और इसी के साथ उन्होंने 3 मैच की सीरीज में अजय बढ़त भी लेली | ऑस्ट्रेलिया ने भारत के आगे 390 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा जिसे भारतीय टीम हासिल करने में नाकाम रही, ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने शतक लगाया तो डेविड वॉर्नर, ऐरोन फिंच और ग्लेंन मैक्सवेल ने पचास रन बनाए |
एक और बड़ी साझेदारी |

ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की नींव रखी उनके ओपेनर्स डेविड वॉर्नर और ऐरोन फिंच ने दोनों मिलके पहले विकेट के लिए 142 रन जोड़े | दोनों ऑपनर्स ने टीम को तेज शुरुवात दी जिससे भारतीय गेंदबाज उभर नहीं पाए, यह इस लगातार दूसरा मौका है जब दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 100 से अधिक रन की पार्टनरशिप करी हो | यह साझेदारी और विकराल रूप लेती इस से पहली ही मोहम्मद शामी ने ऐरोन फिंच को बाहर का रास्ता दिखा दिया |
Steve Smith का खूंटा |

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का भारत प्रेम इस सीरीज में कुछ ज्यादा ही उफान पर है, इस सीरीज में अब तक 2 मैच खेले गए है और दोनों में स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा है | स्टीव स्मिथ का वन डे में ऐसा प्रदर्शन भारत के लिए खतरे की निशानी हो सकता है, स्टीव स्मिथ ने इस शतक के अपने खुद की रिकार्ड की बराबरी कर ली है | उन्होंने यह शतक भी 62 गेंदों में लगाया और भारतीय गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी |
Maxwell ने दिखाया दम |

ऑस्ट्रेलिया के इस ऑल राउंडर का आईपीएल जितना खराब गया था, उतनी ही अच्छी यह सीरीज जा रही है | और उन्होंने कल अपने बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम से मैच काफी दूर ला दिया था , मैक्सवेल ने 29 गेंदों का सामना किया 63 रन की नाबाद पारी खेली जिसमे 4 चौके और 4 छक्के शामिल थे | मैक्सवेल ने भले ही आईपीएल में एक भी छक्का ना मार हो पर इस सीरीज में वह कोई कसर नहीं छोड़ रहे है |
Virat का संघर्ष |
भारतीय टीम एक बार फिर एक तेज शुरुवात को एक लंबी शुरुवात बनाने में नाकाम रही | भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मिडल ओवर्स में टीम को संभालने का जिम्मा उठाते हुए 87 गेंदों में 89 रन बनाए वह रन गति को बढ़ाने के चक्कर में आउट हो गए | मिड विकेट पर मॉइसेस हेनरीकुएस ने उनका शानदार कैच लपका | भारतीय कप्तान की यह पारी अच्छी जरूर पर काफी नहीं 390 रन जैसे बड़े लक्ष्य का पीछा करने के हिसाब से एक बहत ही छोटी और धीरे पारी थी |
KL Rahul की लड़ाई |
कप्तान कोहली के आउट होने के बाद भारतीय टीम के उम्मीद अगर जिंदा थी तो उसका पूरा श्रेय जाना चाहिए विकेटकीपर बल्लेबाजी केएल राहुल हो जिन्होंने आखिरी वक्त तक लड़ाई को जारी रखा | राहुल ने 66 गेंदों का सामना करते हुए 76 रन बनाए जिसमे 4 चौके और 5 छक्के शामिल थे, राहुल अपनी पारी को और आगे बढ़ा पाते इस से पहले ही लेग स्पिनर एडम जमपा ने उन्हे वापस पविल्यन की और भेज दिया |
ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर चोटिल हो गए है और वह आखिरी मैच को चोट के चलते नहीं खेल पाएंगे |