Table of Contents
India vs Australia :
भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच वन डे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा | एक तरफ ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में 2-0 की अजय बढ़त ले चुकी है तो दूसरी तरफ भारतीय टीम को अभी अपना पहला मैच जीतना बाकी है |
भारत यह सीरीज पहले ही हार चुका है ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की कल भारतीय कप्तान टीम में कौन कौन से बदलाव करते है | आइए नजर डालते है कुछ म्हटवपूर्ण पहलऊ पर जो कल दिला सकते है भारत को जीत |
टॉस जीत कर बल्लेबाजी |
भारतीय (India vs Australia) टीम को कल ये दुआ करनी होगी की कप्तान Virat Kohli कल टॉस जीत जाए क्युकी अगर भारत के कप्तान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते है तो कुछ हद तक मैच में अपनी पकड़ बना लेगा |
कल का मैच खेला जाएगा Manuka Oval, Canberra में इस मैदान पर अब तक 9 मैच खेले जा चुके है जिसमे 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते है और बाकी 2 मैच बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने | इस मैदान पर औसत स्कोर 310 रन का है, ऐसे में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करके एक बड़ा स्कोर खड़ा कर सकती है |
ओपेनर्स को दिखाना दम |
भारतीय (India vs Australia) टीम के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पिच पर थोड़ा वक्त बिताना होगा | पिछले हुए दो मैचो में Shikhar Dhawan और Mayank Agarwal ने भारत को तेज शुरुवात तो दी है पर वह इस शुरुवात को एक बड़ी साझेदारी में तब्दील नहीं कर पाए |
दोनों ही ओपेनर्स पिछले मैच में अपना विकेट थ्रो करके गए जिसका सारा दबाव मिडल ऑर्डर में आ गया, और कल अगर भारत को जीतना है तो दोनों ही बल्लेबाजों को एक लंबी साझेदारी करनी होगी |
पावर प्ले है समस्या |
भारतीय टीम अपने पिछले 5 वन डे मैच हारी है और उन 5 मैचो में भारतीय तेज गेंदबाज पावर प्ले के दौरान विकेट निकालने में असमर्थ रहे है | ऑस्ट्रेलिया के ओपेनर्स ने दोनों मैच में भारत के खिलाफ शतकीय साझेदारी करी है |
भारत की जीत का भार गेंदबाजों को भी उठाना होगा, खासकर के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को वह इस सीरीज में अपने नाम के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाए है | तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने कुछ हद तक प्रभाव छोड़ा है पर वह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं है |
बल्लेबाजी में हो सकते है बदलाव |
भारतीय (India vs Australia) बल्लेबाजी पिछले 2 मैचो में उतनी प्रभावी नहीं रही टीम की तरफ से इस सीरीज में अभी तक एक भी शतक नहीं लगा है, जोकि एक चिंता का विषय है टीम के मिडल क्रम में मजबूती जरूर है पर जीत तक ले जाने के लिए नाकाफ़ी है |
श्रेययस अय्यर अभी तक किसी भी प्रकार का प्रभाव नहीं छोड़ पाए है तो ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या आईपीएल वाली फॉर्म दोहराने में नाकाम रहे है | केएल राहुल ने पिछले मैच में अर्ध शतक जड़ कर कुछ उम्मीद जगाई है पर वह टीम को जीत दिलाने के लिए कितनी प्रभावी होती है ये कल मालूम हो जाएगा |
ऑस्ट्रेलिया के टीम मैनिज्मन्ट ने तेज गेंदबाज पैट कमीन्स को आखिरी मैच के लिए आराम दिया है, पर उन्होंने अभी तक उनका तबदीली प्लेयर नहीं घोषित किया है |