Table of Contents
India Tour of Australia 2020 :
भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऑस्ट्रलियाई दौरा 27 नवंबर से शुरू हो रहा है, टीम को पहला झटका कप्तान Virat Kohliकी अनुपस्थिति का पहले ही लग चूका था, उसके बाद Rohit Sharma वन डे और टी20 से बाहर हो गए | टीम अभी इन चोटों से उभर ही रही थी की अब तेज़ गेंदबाज़ Ishant Sharmaभी पहले दो टेस्ट से बाहर हो चुके है |
Rohit Sharma की खलेगी कमी |

भारतीय टीम अपना पहला मैच वन डे के रूप में 27 नवंबर को खेलेगी और देखना दिलचस्प होगा की उनकी जगह ओपनिंग बल्लेबाजी करने कौन आता है | एक तरफ जहा उनको ऑस्ट्रेलिया में खेलना का लंबा अनुभव है तो वही उनका रिकार्ड भी शानदार है उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वन डे क्रिकेट में 40 मैच खेले है उन्होंने 8 शतक और 8 अर्धशतक लगाए है जिसमे उनका सर्वोच्च स्कोर 209 का है |
भारतीय टीम को रोहित शर्मा के अनुभव और उनकी बल्लेबाजी कमी खलेगी पर वह चाहेंगे की उनकी जगह आने वाला बल्लेबाज भी उनकी ही तरह बल्लेबाजी करे और टीम को जीत दिलाने में मदद करे |
Virat पर पड़ेगा भार |

रोहित शर्मा की अनुपस्थति में भारतीय कप्तान Virat Kohli पर टीम की बल्लेबाजी को संभलाने का दारोमदार और बढ़ जाता है, और क्युकी विराट टेस्ट सीरीज भी मिस करने वाले है ऐसे में वह वन डे और टी20 सीरीज में अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे | विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 40 वन डे मैच खेले है जिनमे उन्होंने 1910 रन बनाए है जिनमे उनका औसत 54 का है और 8 शतक भी वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगा चुके है | ऐसे में उनको यह चुनौती अच्छी लगेगी और वह पूरी कोशिश करेंगे की भारतीय टीम की जीत हो |
टेस्ट में है टेस्ट |

भारतीय टीम का असली टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगा, जहा उन्हे कप्तान विराट कोहली की कमी खलेगी तो दूसरी तरफ अनुभवी तेज गेंदबाज इशान्त शर्मा और रोहित शर्मा भी पहले 2 टेस्ट से बाहर हो गए है | BCCI ने दिल्ली कपिटल्स के कप्तान Shreyas Iyer को रोहित शर्मा का बैक उप रखा है, अब देखना ये होगा की टीम मैनिज्मन्ट श्रेयस अय्यर और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल में किसको प्लेइंग 11 में जगह देती है |