England Tour of India 2021 :
(England Tour of India 2021) इंग्लैंड का भारत का दौरा तय हो गया है, इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम भारत के साथ चार टेस्ट, पांच T20 और तीन वन डे खेलेगी | 4 टेस्ट मैच ICC की टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होंगे और 5 T20 और 3 वन डे ICC के वर्ल्ड सुपर लीग का भाग होंगे |
दौरे की घोषणा हुई |
(England Tour of India) गुरुवार को BCCI और ECB ने मिलके इस दौरे की घोषणा की जोकि टेस्ट सीरीज के साथ शुरू होगा | दौरे का पहला मैच चेन्नई में 5 फरवरी को खेला जाएगा और दूसरा मैच भी चेन्नई में ही खेला जाएगा, और बाकी के बचे हुए 2 टेस्ट मैच अहमदाबाद के नए बने स्टेडियम Sardar Patel Stadium में खेले जाएंगे | यह मैदान अब तक का सबसे बड़ा स्टेडियम है जिसमे 110,000 दर्शक एक साथ मैच का लुफ्त उठा सकते है |
और इसी दौरे पर भारत अपने दूसरे पिंक बॉल टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा जोकि 24 फरवरी से लेके 28 फरवरी तक सरदार पटेल स्टेडियम में ही खेला जाएगा | टेस्ट खेलने के बाद भारतीय 5T20 भी खेलेगी जोकि सरदार पटेल स्टेडियम में ही खेले जाएंगे | और दौरे का अंत वन डे सीरीज से होगा जिसमे वर्ल्ड सुपर लीग के पॉइंट्स भी मिलेंगे, कोरोना वायरस के चलते BCCI ने दौरे को तीन जगह तक ही सिमित रखा है |
कुछ इस प्रकार है दौरा |
Test series

February 5-9: 1st Test, Chennai
February 13-17: 2nd Test, Chennai
February 24-28: 3rd Test (day/night), Ahmedabad
March 4-8: 4th Test: Ahmedabad
T20I series

March 12: 1st T20I, Ahmedabad
March 14: 2nd T20I, Ahmedabad
March 16: 3rd T20I, Ahmedabad
March 18: 4th T20I, Ahmedabad
March 20: 5th T20I, Ahmedabad
ODI series

March 23: 1st ODI, Pune
March 26: 2nd ODI, Pune
March 28: 3rd ODI, Pune