IPL 2020 : CSK vs MI
ड्रीम 11 आईपीएल में आज का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा | एक तरफ जहा मुंबई इंडियंस प्ले ऑफ की दहलीज पर है तो चेन्नई की टीम टूर्नामेंट में’बने रहने की कोशिश में | अगर चेन्नई सुपर किंग्स आज का मैच जीत ती है तो उनका कारवां आगे बढ़ेगा वरना उनको टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ेगा |
मुंबई है स्थिर | (IPL 2020 : CSK vs MI)
मुंबई इंडियंस आईपीएल की उन टीमो में से एक जिनको अपना विनिंग कॉमबीनेशन बोहोत जल्दी मिल गया था | टीम भले ही तीन मैच हारी हो पर उनके 3 में से 2 मैच सुपर ओवर तक गए थे | मुंबई इंडियंस के पास विस्फोटक ओपनर के रूप में साउथ अफ्रीका के Quinton De Kock है तो उनका साथ देने के लिए भारतीय बैट्समेन Rohit Sharma है तो गेंदबाजी में Trent Boult के साथ है भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah | टीम में Kieron Pollard, Hardik Pandya और Krunal Pandya जैसे धुरंधर ऑल राउंडर है |
चेन्नई को ढूंढने कई जवाब | (IPL 2020 : CSK vs MI)
एक तरफ जहा मुंबई इंडियंस स्थिरथा है तो दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स है जिन्हे अभी तक अपना विनिंग कॉमबीनेशन अभी तक नहीं मिला है टीम ने कई बदलाव किये पर अभी तक कुछ ख़ास सफलता नहीं मिली है | टीम के कप्तान एमएस धोनी की फॉर्म ने भी काफी हद तक टीम की परफॉरमेंस को प्रभावित किया | टीम के लिए मात्र खुशी की बात ये है की टीम के ऑल राउंडर Sam Curran और Ravindra जडेजा अपनी लय में है पर बाकी मुद्दों टीम को बोहोत कुछ काम करना है | चेन्नई ने अपने नियमित ओपनर Faf Du पलेसिस के बजाए ऑल राउंडर Sam Curran से कराई पर कुछ खास कामयाबी नहीं हासिल हुई |
यूं तो क्रिकेट एक अनिश्चितताओं का खेल है और चमत्कार होते हुए देर नहीं लगती तो क्या कुछ ऐसा ही चमत्कार कर पाएगी चेन्नई सुपर किंग्स ?
कमेन्ट बॉक्स में अपने विचार जरूर रखे |