Table of Contents
IPL 2020 : DC vs RCB
ड्रीम 11 आईपीएल में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली कपिटल्स ने आरसीबी को 6 विकेट मात दी और इसी के साथ प्ले ऑफ में जगह पक्की करी | हार के बाद भी आरसीबी की टीम प्ले ऑफ मे जगह बनाने में सफल रही |
नहीं खड़ा कर पाई बड़ा स्कोर |
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी एक बड़ा’स्कोर खड़ा करने असफल रही वह अपने 20 ओवर के कोटे में 152 रन ही बना पाई जोकि t20 के लिहाज से काफी कम था | आरसीबी के लिए Devdutt padikkal ने पचास रन की पारी खेली और अंत में Ab de villiers ने 21 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली | टीम मिडल ओवर्स को भुनाने में नाकाम रही जिससे टीम एक बड़े स्कोर खड़ा करने में असमर्थ रही |
आरसीबी इस साल मिडल ओवर्स को भुनाने में नाकाम रही है जिसमे कप्तान विराट कोहली भी शामिल है | टीम मिडल ऑर्डर्स में बड़ी मुश्किल से बाउन्ड्री मार पा रही है जिससे वह अंत में तेजी रन बनाने में भी विफल हो रहे है |
दिल्ली की चांदी ही चांदी |
बोलर्स के अच्छे प्रदर्शन अब बारी थी बल्लेबाजों की और दिल्ली की बल्लेबाजों ने निराश ना करते हुए 153 लक्ष्य बड़ी आसानी से पा लिया | कपिटल्स के लिए Shikhar dhawan और Ajinkya Rahane ने अर्धशतक जड़े और दोनों ने मिलके दुसरे विकेट के लिए 98 रन जोड़े | शिखर ने 41 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाये तो रहाणे ने 46 गेंदों पर 60 रन बनाये | इस जीत से दिल्ली ने पॉइंट्स टेबल पर दूसरा स्थान हासिल किया और अब उनका मुकाबला पहले क्वालफाइअर में मुंबई इंडियंस से होगा |
क्या था समीकरण |
हार के बाद भी आरसीबी कैसे करी क्वालफाइ, आरसीबी को पॉइंट्स टेबल पर कोलकाता से ऊपर रहना था तो उनका एक ही मकसद था की दिल्ली कपिटल्स 153 रन का लक्ष्य 17.3 ओवर से पहले ना हासिल करे | अगर दिल्ली आरसीबी को 17.3 ओवर से पहले हरा देती तो उनका नेट रन रेट कोलकाता नाइट राइडर्स से नीचे चला जाता जिसका मतलब ये होता की कोलकाता तीसरे नंबर पर आ जाती | ऐसे में आज का मुकाबला मुंबई बनाम हैदराबाद आरसीबी के लिए महत्वपूर्ण हो जाता फिर बँगलोरे को उम्मीद ये करनी होती की मुंबई इंडियंस सनराईजर्स हैदराबाद को हरा दे क्युकी हैदराबाद के 12 पॉइंट है और उनके नेट रन रेट पाज़िटिव में ऐसे में हैदराबाद की जीत का मतलब आरसीबी का आईपीएल सफर खत्म |