Table of Contents
IPL 2020 : DC vs RCB
ड्रीम 11 आईपीएल के कल रात हुए मैच में Delhi Capital ने Royal Challengers Banglore को 59 रन मात दी | और पॉइंट्स टेबल पर पहले नंबर पर काबिज़ हो गए | दिल्ली कैपिटल्स की यह पांच मैचों चौथी जीत है और वही बैंगलोर की यह पांच मैचों में दूसरी हार है |
Prithvi की हुंकार | (IPL2020 : DC vs RCB)

दिल्ली के बड़े स्कोर की नींव रखी Prithi Shaw ने उन्होंने मात्र 23 गेंदों में 42 रन की तेज़ पारी खेली और पहले विकेट के लिए Shikhar Dhawan के साथ 6.4 ओवर में 68 रन जोड़े | इससे पहले की वह अपना लगातार दूसरा अर्धशतक लगा पाते Mohammad Siraj ने उन्हें अपना पहला शिकार बना लिया |
Stoinis का ज़ोर |

एक बड़ी शुरुवात मिलने के अब बारी थी कप्तान Shreyas Iyer की वो इस शुरुवात को आगे ले जाए पर रन गति को बढ़ाने के चक्कर में वह विकेट गवा बैठे बाउंड्री पर Devdutt Padikkal उनका एक शानदार कैच पकड़ा | 11 ओवर में 90 रन पर 3 खोकर दिल्ली की टीम मुश्किलों में फस्ती हुई नज़र आ रही थी | ऐसे में क्रीज़ पर आते है टीम के सबसे भरोसेमंद ऑल राउंडर Marcus Stoinisउन्होंने पारी को धीरे धीरे आगे बढ़ाना शुरू किया | उन्होंने आरसीबी के ऑफ स्पिनर Moeen Ali को निशाने पर लिया और उनके ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया | ऐसा करके उन्होंने आरसीबी के एक एक बॉलर को आड़े हाथो लिया और मात्र 26 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली |
Pant का Cameo |

दिल्ली के मिडिल आर्डर बैट्समैन Rishabh Pant जब क्रीज़ पर आये तो टीम को उनसे एक अच्छी और तेज़ पारी की उम्मीद थी और टीम की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए 25 गेंदों पर 37 रन बनाये जिसमे 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे | पंत की यह पारी छोटी ज़रूर थी पर ये दिल्ली के मैनेजमेंट के लिए राहत की खबर होनी चाहिए क्युकी यह उनके फॉर्म में आने के संकेत है |
ख़राब शुरुवात |(IPL2020 : DC vs RCB)
एक बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी आरसीबी को अपने ओपनर्स Devdutt Padikkal और Aaron Finch से एक मजबूत ओपनिंग की दरकार थी पर दिल्ली के ऑफ स्पिनर Ravi Ashwin ने आरसीबी के सबसे भरोसेमंद ओपनर Devdutt Padikkal को सस्ते में आउट करके आरसीबी को करारा झटका दिया |
Finch ने गवाए मौके |

आरसीबी के दुसरे ओपनर Aaron Finch को दिल्ली के फील्डर्स ने दो मौके दिए पर वो उनको भुना नहीं पाए | Finch को पहला मौका दिया दिल्ली के तेज़ गेंदबाज़ Kagiso Rabada तब फिंच ने अपना खाता भी नहीं खोला था दूसरा मौका दिया दिल्ली के ओपनर Shikhar Dhawan ने जब वो स्लिप पर Finch का कैच नहीं पकड़ पाए दो मौके मिलने के बाद भी फिंच अपनी पारी को ज़्यादा लम्बा नहीं खींच पाए और और 14 गेंदों पर 13 रन ही बना पाए | उनको शिकार बनाया बाए हाथ स्पिनर Akshar Patel ने |
नहीं चला मिडिल आर्डर |(IPL2020 : DC vs RCB)
ख़राब शुरुवात के बाद चेज का सारा ज़िम्मा अब आरसीबी के मिडिल आर्डर के ऊपर था | पर उम्मीदों के परे मिडिल ऑर्डर चरमरा गया और आरसीबी गेम से बाहर होती चली गयी | टीम के दो दिग्गज खिलाडी Ab de Villiers और Moeen Ali सस्ते में पवेलियन चले गए जिसका खामिआजा टीम को भुगतना पड़ा | दोनों खिलाड़िओ ने क्रमश: 9 और 13 रन ही बनाये |
Virat का संघर्ष |

कप्तान Virat Kohli ने कुछ हद तक आरसीबी को मैच में बनाये रखने की कोशिश करी पर दुसरे छोर से विकेट का पतन जारी रहा उन्होंने 39 गेंदों में 43 रन की पारी खेली रन रेट का दबाव उनपर पड़ने लगा तो वह तेज़ गेंदबाज़ Kagiso Rabada की गेंद पर शॉट मारते हुए विकेटकीपर Rishabh Pant को कैच थमा बैठे |
यह दिल्ली की आरसीबी पे लगातार तीसरी जीत है इससे पहले 2019 में खेले गए दोनों मुकाबलों में दिल्ली कैपिटल्स ने बैंगलोर को धुल चटाई थी |
(IPL2020 : DC vs RCB) अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा तो निचे कमेंट बॉक्स में अपने विचार ज़रूर रखे |