KKR vs RR : IPL 2020 के 12वें मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स के विजय रथ को रोक दिया। बुधवार को दुबई के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में कोलकाता ने राजस्थान को 37 रनों से हरा दिया।
इस सीजन में केकेआर ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की यह पहली हार है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य रखा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर पर 137 रन ही बना सकी और मैच हार गई। कोलकाता की तरफ से शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
Table of Contents
अंकतालिका में दूसरे नंबर पर पहुंची कार्तिक की टीम KKR
FIFTY!
Tom Curran with a well made half-century off 35 deliveries 👏👏
LIve – https://t.co/7Yqc9gOGTX #Dream11IPL pic.twitter.com/tmdl9on3Cd
— IndianPremierLeague (@IPL) September 30, 2020
KKR ने राजस्थान को 37 रन से हराया (IPL 2020 KKR vs RR)
इस सीजन में केकेआर ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की है। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की यह पहली हार है। मैच में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए शिवम मावी को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मावी ने चार ओवर्स में 20 रन देकर दो विकेट झटके।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम पूरी तरह लड़खड़ा गई और निर्धारित ओवरों में नौ विकेट खोकर पर 137 रन ही बना सकी और मैच हार गई।
कोलकाता की तरफ से शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने शानदार गेंदबाजी की। दोनों गेंदबाजों ने दो-दो विकेट लिए।
इससे पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर ने निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। केकेआर की तरफ से शुभमन गिल ने 47, इयोन मोर्गन (34*) आंद्रे रसेल (24) और नीतीश राणा ने 22 रन बनाए।
वहीं, राजस्थान की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवरों में 18 रन देकर दो विकेट झटके। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत निराशाजनक रही।
मैच में केकेआर की पकड़ मजबूत (IPL 2020 KKR vs RR)
RR को जीत के लिए 24 गेंदों में 78 रन की दरकार
राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 24 गेंदों में 78 रन की दरकार है। टॉम करन 26 और जयदेव उनादकट 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।