IPL 2020-MI vs KKR : आईपीएल के 13वें सीजन के अपने पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन की करारी हार झेलनी पड़ी। विपक्षी कप्तान रोहित शर्मा की 80 रन की तूफानी पारी केकेआर पर भारी पड़ गई। टॉस गंवाकर निर्धारित 20 ओवर्स में मुंबई ने 195/5 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में पूरी केकेआर 146/9 ही बना सकी। न पोलार्ड चले, न इयोन मॉर्गन का बल्ला गरजा। कार्तिक और नितीश राणा भी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर को 2-2 विकेट मिले तो कीरोन पोलार्ड ने एक शिकार किया।
यूएई में मुंबई की पहली जीत
कोरोना काल में आईपीएल का आयोजन यूएई में हो रहा है, इसके पहले भी 2014 में लोकसभा चुनाव के चलते इस लीग का शुरुआती चरण संयुक्त अरब अमीरात में हुआ था। तब यहां खेले पांच मुकाबलों में कभी भी मुंबई इंडियंस जीत नहीं पाई थी। यह पहला मौका है जब रेगिस्तान में रोहित के रणबांकुरों को जीत का स्वाद मिला है।
पिछले सात सीजन के बाद अपना ओपनिंग मैच हारी KKR (IPL 2020-MI vs KKR)
2013 से अब तक कोलकातानाइटराइडर्स आईपीएल का अपना पहला मुकाबला जीतते आ रही थी। सात साल पहले उसने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से रौंदा था। मुंबई को भी नाइराइडर्स ने दो बार (2014, 2015) वाले ओपनिंग मैच में हराया था, लेकिन इस बार उसे खुद हार का स्वाद चखना पड़ा।
5 ओवर्स में 96 रन चाहिए
रसेल ने पैंटिसन को दो चौके जरूर लगाए, लेकिन ओवर से सिर्फ 10 रन ही आए। 15 ओवर्स के बाद KKR का स्कोर: 100/4 आंद्रे रसेल (11) और इयोन मॉर्गन (16)