IPL 2020 MI vs RCB : IPL 2020: सोमवार रात आईपीएल के 12वें सीजन का दूसरा सुपर ओवर देखने को मिला, जिसे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने नाम किया। आखिरी गेंद पर चौका मारकर जिताने वाले कप्तान कोहली के सामने सर्वाधित चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस थी। टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरूआत करने वाली आसीबी इस मैच में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी कर रही थी। आरोन फिंच (52), देवदत्त पडीक्कल (54) और एबी डीविलियर्स ने नाबाद 55 रन की अर्धशतकीय पारियां खेली। आखिरी ओवर में शिवम दुबे ने तीन छक्के जड़कर टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर्स में 201/3 रन तक पहुंचाया। जवाब में ईशान किशन (99) और कीरोन पोलार्ड (24 गेंद में 60) के तूफानी अर्धशतकों के बूते मुंबई ने भी निर्धारित 20 ओवर्स में 201/5 स्कोर बना लिया, लेकिन सुपर ओवर ओवर में मुंबई सात रन नहीं बचा पाई।
पहली बार 200+ रन बनाने के बावजूद कोई मैच टाई
IPL 2020 का दूसरा सुपर ओवर (IPL 2020 MI vs RCB)
The Boys brought it home. 😎🔥#PlayBold #IPL2020 #WeAreChallengers #Dream11IPL #RCBvMI pic.twitter.com/bHsLJ3qls1
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 28, 2020
इस मैच से पहले सीजन के दूसरे ही मुकाबले में सुपर ओवर देखने को मिला था, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब पर रोमांचक जीत दर्ज की थी।
RCB के तीन बल्लेबाजों ने ठोका अर्धशतक
देवदत्त पडीक्कल (40 गेंदों पर 54 रन, पांच चौके, दो छक्के)
एबी डीविलियर्स (24 गेंदों पर नाबाद 55 रन, चार चौके, चार छक्के)
शिवम दुबे ने भी दो छक्कों की मदद से दस गेंदों पर नाबाद 27 रन का अमूल्य योगदान दिया और आखिरी ओवर में तीन छक्के मारे।