Pak vs NZ First Test :
बे ओवल में खेले जा रहे न्यूज़ीलैण्ड और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट में न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को 101 रनो से हरा कर सीरीज में 1-0 से बढ़त ली | न्यूज़ीलैण्ड ने पहली पारी में 10 विकेट खो कर 431 रन बनाये न्यूज़ीलैण्ड के कप्तान केन विलियम्सन ने शतकीय पारी खेली उन्होंने अपनी पारी में 297 गेंदों का सामना कर 129 रन बनाये | न्यूज़ीलैण्ड के लिए रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स और बीजे वाटलिंग ने अर्धशतक लगाए |
(Pak vs NZ First Test) जवाब में पाकिस्तान की टीम अपनी पहली पारी में कुछ ख़ास प्रभाव डालने में असमर्थ रही टीम के सात बल्लेबाज़ दोहरे अंक तक भी नहीं पोहोच पाए | पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट शान मसूद के रूप में खोया तब पाकिस्तान का स्कोर 28 रन था, पहला विकेट गिरने के बाद विकटो की झड़ी सी लग गयी और देखते ही देखते पाकिस्तान ने 52 रन पर 5 विकेट खो दिए | पर उसके बाद पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने फवाद आलम के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 28 रन जोड़े पर इससे पहले की यह जोड़ी पाकिस्तान को और मुश्किलों से निकाल पाती तभी फवाद आलम तेज़ गेंदबाज़ नील वाग्नर का शिकार हो गए |
(Pak vs NZ First Test) पाकिस्तान अब 80 रन पर 6 विकेट खो चूका था और उन्हें फॉलो ऑन बचाने के लिए अभी 151 रनो की और ज़रूरत थी | तब कप्तान का साथ देते हुए ऑल राउंडर फहीम अशरफ ने रिज़वान के साथ मिलकर न्यूज़ीलैण्ड के गेंदबाज़ो पर हावी हो कर खेलना शुरू किया दोनों मिलकर सातवे विकेट के लिए 101 रनो की एक ज़रूरी साझेदारी करी | और इसी बीच पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने अपना अर्धशतक पूरा किया वह अपने शतक की ओर बढ़ ही रहे थे की एक तेज़ रन चुराने के चक्कर में वह रन आउट हो गए |

(Pak vs NZ First Test) उनके आउट होने के बाद फहीम अशरफ ने थोड़ा आक्रमक खेलना शुरू किया और तेज़ी से रन जोड़ने शुरू किया उन्हों अपना अर्धशतक भी पूरा किया और उन्हों पाकिस्तान को फॉलो ऑन से भी बचाया फहीम अशरफ अपने शतक से मात्र 9 रन दूर रह गए उन्होंने अपनी पारी में 134 गेंदों का सामना करके 91 रन बनाये |

(Pak vs NZ First Test) न्यूज़ीलैण्ड ने अपनी दूसरी पारी 180-5 पर डिक्लेअर कर दी और पाकिस्तान को चौथे दिन के आखिरी सेशन में दोबारा बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया | दूसरी पारी में भी पाकिस्तान के किसी बल्लेबाज़ ने पिच पर टिकने का साहस नहीं दिखाया सिवाए कप्तान मोहम्मद रिज़वान और फवाद आलम के दोनों ने क्रमश 60 और 102 रन की पारी खेली और पाकिस्तान की हार टालने की कोशिस करी |
🌟🌟🌟
Rizwan is doing really great in international cricket. Don’t know about his captaincy though.