Pink Ball Test :
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से मात दी और सीरीज पर 1-0 की बढ़त ली | ऑस्ट्रेलिया को 90 रनो का लक्ष्य मिला था जो उन्होंने 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया |
(Pink Ball Test) सुबह के सत्र में जब भारत ने अपनी पारी को 9 रन पर 1 विकेट से आगे खेलना शुरू किया तो शायद किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की भारतीय टीम 70 साल का सबसे छोटा बैटिंग स्कोरकार्ड खड़ा करेगी | भारत का पहला विकेट 15 रन पर गिरा और उसके बाद भारत का कोई भी बल्लेबाज़ क्रीज़ पर टिक नहीं पाया, भारत को सुबह का पहला झटका तेज़ गेंदबाज़ पैट कम्मिंस ने नाईट वॉचमन जसप्रीत बुमराह के रूप में दिया |
(Pink Ball Test) बुमराह का विकेट गिरने के बाद टीम की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा ने क्रीज़ पर कदम रखा पर पैट कम्मिंस ने उनको खाता भी नहीं खोलने दिया और उनको टिम पैन के हाथो कैच आउट कराया | मयंक अग्रवाल को शिकार बनाया जोश हेज़लवुड ने उन्होंने 9 रन बनाया और एक चौका लगाया | अजिंक्य रहाणे खाता खोलने में नाकाम रहे उनका शिकार भी हेज़लवुड ने किया |
कप्तान विराट कोहली भी भारत की इस डूबती हुई पारी को बचाने में असफल रहे और मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन की तरफ वापस लौट चले | भारत पर एक समय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटे स्कोर पर आल आउट होने का खतरा मंडरा रहा था पर भारत ने जैसे तैसे उसको पार किया | इस पारी में भारत का कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पोहोचा टीम में सर्वाधिक स्कोर 9 रन का था जो मयंक अग्रवाल ने बनाया था |
(Pink Ball Test) ऑस्ट्रेलिया के लिए 90 रनो लक्ष्य ज़्यादा मुश्किल नहीं था और उन्होंने इस स्कोर को 2 विकेट खोकर हासिल किया | ऑस्ट्रेलिया के ओपनर्स ने तेज़ शुरुवात दी और दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 17 ओवर में 70 रन जोड़े | ऐसा लग रहा था की भारत 10 विकेट से ये मैच हार जाएगा पर तेज़ रन लेने के चक्कर में मैथ्यू वेड रन आउट हो गए, मारनस लबुशेन भी ज़्यादा देर टिक नहीं पाए और 6 रन बनाकर आउट हो गए | ऑस्ट्रेलिया के दुसरे ओपनर जो बर्न्स ने भारतीय गेंदबाज़ो पर दबाव बनाये रखा और उन्होंने अर्धशतक लगा कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई |