SA vs SL Test :
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से मात दी | अफ्रीका के आगे दूसरी पारी में 67 रनो का लक्ष्य था जो उन्होंने बिना विकेट खोये हासिल कर लिया |
(SA vs SL Test) इस से पहले पहली पारी में श्रीलंका की बल्लेबाज़ी नहीं चली और टीम मात्र 157 रनो पर ढेर हो गयी | टीम के लिए सर्वाधिक स्कोर कुशल परेरा ने बनाया उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए 60 रन बनाये | उनके अलावा और कोई भी बल्लेबाज़ टिक कर अफ्रीकी गेंदबाज़ो का सामना करने में सफल नहीं हुआ | निचले क्रम वनिंदू हसरंगा और दुष्मंता चमीरा ने थोड़ी हिम्मत दिखाई दोनों बल्लेबाज़ो ने क्रमश: 29 और 22 रन की पारी खेली उनके अलावा टॉप आर्डर बल्लेबाज़ लाहिरू थिरिमाने दोहरे अंक तक पोहोचने में सफल रहे |
(SA vs SL Test) श्रीलंका को जल्द आउट कर अफ्रीका मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर चूका था पर उस पकड़ को और पुख्ता करने के लिए उनके बल्लेबाज़ो को चलना ज़रूरी था | वैसे तो अफ्रीका को पहला झटका ऐडेन मारक्रम के रूप में 34 रनो पर लग चूका था | पर डीन एल्गर और रासि वान डर दुस्सें ने दूसरे विकेट के लिए 184 रन जोड़ डाले और अफ्रीका को किसी भी अनहोनी से बचाया, यह साझेदारी और बड़ी हो पाती की उससे पहले ही डीन एल्गर चमीरा का शिकार बन गए | उन्होंने अपनी पारी में 127 रन मारे और 163 गेंदों का सामना किया |

एक समय अफ्रीका 218 रन पर 1 विकेट खोकर पहली पारी में एक बड़ी बढ़त की ओर बढ़ता हुआ नज़र आ रहा था, पर तभी शतकीय पारी खेल रहे डीन एल्गर दुष्मंता चमीरा के हाथो आउट होका पवेलियन आ गए | उनके आउट होते ही मानो विकेटों की झड़ी सी लग गयी और साउथ अफ्रीका 218-1 से 302 रनो पर ऑल आउट हो गयी |
(SA vs SL Test) दूसरी पारी में श्रीलंका के बल्लेबाज़ दिमुथ करुणारत्ने ने टीम को पारी की हार से बचाने की पूरी कोशिश की, पहली पारी के हीरो कुशल परेरा दूसरी पारी में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे और मात्र 1 रन बना कर आउट हो गए | उनके आउट होने के बाद करुणारत्ने ने थिरिमाने के साथ 85 रनो की साझेदारी की पर थिरिमाने अपनी पारी को आगे ले जाने में सफल नहीं हो पाए और लुंगी नगदी का शिकार बन गए |
(SA vs SL Test) निरोशन दिकवेला ने कुछ हद तक संघर्ष करने की कोशिश की पर वह सफल नहीं हो पाए वह अपनी पारी में सिर्फ 36 रन ही बना पाए श्रीलंका का बाकी और कोई बल्लेबाज़ पिच पर टिकने में सफल नहीं रहा और पूरी श्रीलंका की टीम 211 रनो पर ऑल आउट हो गयी, और टीम को अफ्रीका के ऊपर 66 रनो की बढ़त मिली |
इस आसान से लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी साउथ अफ्रीका को कोई परेशानी नहीं हुई और उन्होंने यह स्कोर मात्र 13.2 ओवर में चेस कर लिया उनके दोनों आपने डीन एलगर और ऐडेन मारक्रम ने बिना जोखिम उठाए टीम को आसानी से जीत तक पहोचाया |